पाकिस्तान मान रहा है कि युद्ध का खतरा टला नहीं है। भारतने जिस तरह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच अलग-थलग करने की कोशिश की है, उससे भी लोग वहां खफा हैं। दूसरे देशों के बीच भारत की बढ़त के लिए वे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नीतियों को दोष दे रहे हैं। पाक मीडिया का कहना है कि कश्मीर के मुद्दे पर नवाज शरीफ सरकार की भारत नीति नाकाम साबित हो रही है। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने लिखा है कि भले ही रणनीतिक कारणों से भारत ने फिलहाल युद्ध न करने का फैसला किया हो लेकिन युद्ध अप्रैल में हो सकता है।