England vs Ireland 1st ODI: टेस्ट क्रिकेट केस बाद अब अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की भी बहाली हो गई है। इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत कोरोना वायरस महामारी के बीच की थी। अब इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमों ने वनडे सीरीज की शुरुआत की। मेजबान इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 30 जुलाई को साउथैंप्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने आयरलैंड (England vs Ireland 1st ODI) को छह विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आयरलैंड की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा और टीम 44.4 ओवर में 172 रन बनाकर ढेर हो गई। आयरलैंड (ireland) के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन डेब्यू वनडे मैच खेलने वाले कुर्टसि कैंफर ने बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने 30 रन देकर पांच विकेट झटके।
आसानी से नहीं जीत पाई इंग्लिश टीम (England vs Ireland 1st ODI)
173 रन के छोटे से लक्ष्य को देखते हुए लग रहा था कि विश्व चैंपियन और आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज इंग्लैंड की टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन 11वीं रैंकिंग की टीम आयरलैंड ने इंग्लैंड को पसीना छुड़ा दिए। आयरलैंड ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और इंग्लैंड को इस मैच को गंभीरता से लेना पड़ा। आखिरकार इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 27.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर जीत हासिल की।
Read more: IPL 2020 के शेड्यूल में होगा बदलाव, ये हो सकती है Final मुकाबले की नई डेट
इंग्लैंड ने शुरू में लगातार अंतराल पर विकेट खोए, जिससे उसका स्कोर 14वें ओवर में चार विकेट पर 78 रन हो गया। ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड कोई चमत्कार कर सकता है, लेकिन सैम बिलिंग्स (नाबाद 67) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 36) ने ऐसा नहीं होने दिया और पांचवें विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

आयरलैंड के लिए खेल चुके हैं मोर्गन
दिलचस्प बात यह है कि मोर्गन का जन्म आयरलैंड के डबलिन में हुआ था और उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2006 में आयरलैंड की ओर से वनडे क्रिकेट के जरिये ही किया था। आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसकी आधी टीम सातवें ओवर में 28 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। इस दौरान विली ने लगातार दो गेंदों पर जेरेथ डेलानी (22) और लोरकान टकर (00) को चलता कर दिया। हालांकि, कुर्टसि कैंफर (59) ने विली को हैटिक नहीं पूरी करने दी। कैंफर ने केविन ओ ब्रायन (22) के साथ छठे विकेट के लिए 51 और एंड्रयू मैकब्राइन (40) के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े।