निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म दंगल के लिए आमिर खान ने अपना वजन 68 किलो से 93 किलो किया था। अब वो अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए इसेकम करने में जुट गए हैं। इस साल जनवरी में आमिर खान ने अगले 25 हफ्तों में 25 किलो वजन कम करने का लक्ष्य तय कियाथा। हालांकि वजन कम करने का यह प्रोग्राम उन्होंने यूएस के एरिजोना में रहते हुए पूरा किया। गत 14 मार्च को आमिर का जन्मदिन था। इस मौके पर वो एक नए अवतार में नजर आए थे। ढाई महीने में आमिर नेकरीब 13 किलो वजन कम कर लिया था।
फिलहाल आमिर को अपने लक्ष्य से केवल तीन किलो वजन कम करना है। दंगल काअगला शेड्यूल शुरू होने में अभी एक महीना बचा हुआ है। आपको बता दें कि आमिर पहले एक शेड्यूल पूरा कर चुके हैं जिसमें उन्हें 55 किलो के व्यक्ति का किरदारनिभाना था। अब वो यंग वर्जन के लिए तैयारियां कर रहे हैं। एक्टर के करीबी सूत्र ने बताया आमिर ने पहले ही 22 किलो वजन कम कर लिया है। बाकी के तीन किलो वजन को कम करने के लिए अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है। दंगल का अगला शेड्यूल 15 जून से शुरू होना है। वो पंजाब में शूट होगा। इसमें आमिर को महावीर सिंह फोगट के यंग वर्जन का रोल प्ले करना है।