कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बिच दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी काट निकालने की पुरजोर कोशिश कर रहे है. कई जगहों से इसको लेकर सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है. इसी कड़ी में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित एक कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. ह्यूमन ट्रायल के दौर से गुजर रहे इस वैक्सीन के अब तक के बेहतर परिणाम सामने आये है.
बीबीसी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है और प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को प्रशिक्षित करती है. 1,077 लोगों पर किए गए ट्रायल से पता चला है कि इंजेक्शन लगाने के बाद उनके शरीर में एंटीबॉडी और सफेद रक्त कोशिकाएं बनीं जो कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ सकती हैं.
हालाँकि अभी ये पहला ही ट्रायल था, जो सक्सेस रहा. अब इसका दूसरा ट्रायल शुरू होगा. लेकिन इसके निष्कर्ष किस कदर उम्मीदों से भरे है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन ने पहले ही इस वैकसीन के 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डोज से भी ज्यादा का ऑर्डर दे दिया है.
आपको जानकरी हैरान होगी कि इस वैक्सीन को अभूतपूर्व गति से विकसित किया गया है. इसे चिंपांजियों में सामान्य सर्दी जुकाम पैदा करने वाले वायरस में जेनेटिकली बदलाव लाकर तैयार किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इस महामारी ने दुनिया भर में 6 लाख से अधिक लोगों के जान ले लिए है. जबकि कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में हर दिन 40 से 50 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में लोगो को इस वैक्सीन के शुरुआती सकारत्मक परिणामों से उमीदें और बढ़ गयी है