कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के पांचवे व अंतिम चरण का मतदान आज सुबह सात बजे शांतिपूर्वक शुरू हो गया. इस चरण में राज्य की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग का सामान्य समय सुबह के सात बजे से शाम छह बजे तक है. सुबह से ही वोटिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार दिख रही है और शुरुआती वोटिंग में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना अबतक नहीं है. इस चरण में तीन जिलों दक्षिण 24 परगना, दक्षिण कोलकाता और हुगली की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. साथ ही पश्चिम बंगाल की राजनीति के गैम चेंजर सिंगूर में भी वोटिंग हो रही है. वह वोटरों की सुबह से ही भीड़ दिख रही है. सिंगूर एक विधानसभा सीट है.
इस चरण में कुल 349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें विभिन्न पार्टियों तृणमूल कांग्रेस, माकपा, कांग्रेस व भाजपा के कई दिग्गज शामिल हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस की कद्दावर नेता दीपा दासमुंशी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस मैदान में हैं. वहीं, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी बेहला पूर्व से चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी बेहला पश्चिम से, आवास व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास टालीगंज से, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम कोलकाता पोर्ट से, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय रासबिहारी से, बिजली मंत्री मनीष गुप्ता जादवपुर से, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी बालीगंज से, माकपा सचिव मंडल के सदस्य सुजन चक्रवर्ती जादवपुर से, रॉबिन देव सिंगूर किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री का कार्टून बनानेवाले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र बेहला पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं.
कौन-काैन सी सीट पर हो रही है वोटिंग
दक्षिण 24 परगना: गोसाबा (एससी), बासंती (एससी), कुलतली (एससी), पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर, कुलपी, राइदीघी, मंदिरबाजार (एससी), जयनगर (एससी), बारुइपुर पूर्व (एससी), कैनिंग पश्चिम (एससी), कैनिंग पूर्व, बारुइपुर पश्चिम, मगराहाट पूर्व (एससी), मगराहाट पश्चिम, डायमंड हार्बर, फलता, सातगछिया, विष्णुपुर (एससी), सोनारपुर दक्षिण, भांगड़, सोनारपुर उत्तर, महेशतल्ला, बज-बज दक्षिण कोलकाता: कसबा, यादवपुर, टालीगंज, बेहला पूर्व, बेहला पश्चिम, मेटियाबुर्ज, कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबिहारी, बालीगंज हुगली: उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चूंचुड़ा, बालागढ़ (एससी), पांडुआ, सप्तग्राम, चंडीतला, जंगीपाड़ा, हरिपाल, धनेखाली (एससी), तारकेश्वर, पुरसुरा, आरामबाग (एससी), गोघाट (एससी), खानाकुल.