श्रीनगर। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों की घाटी वापसी का हर संभव प्रयास करने का यकीन दिलाया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की स्थायी वापसी के लिए उनकी सुरक्षा और विश्वास की भावना को पैदा करना बहुत जरूरी है। मौजूदा हालात ऐसे नहीं कि पंडित अपने पैतृक घरों में जाकर रह सकें।
महबूबा मुफ्ती क्षीर भवानी मंदिर में आयोजित मेले में भाग लेने और देश-विदेश से आए पंडितों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन दो महिलाओं का हालचाल जाना जो बीती रात कुलगाम के वनपोह में शरारती तत्वों के पथराव में जख्मी हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सिर्फ पंडितों से अपील करूंगी कि वे विश्वास रखें और दुआ करें कि हम अपने मिशन में कामयाब हों।