एमसीडी में बीजेपी नेताओं के आपसी झगड़े का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ सकता है। नॉर्थ एमसीडी के मेयर सदन की कार्रवाई के उस मिनट्स पर साइन करने को तैयार नहीं हैं, जिसमें कई महत्पूर्ण प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। मिनट्स पर साइन न करने की वजह कूड़ा उठाने के उस टेंडर को पास किया जाना बताया जा रहा है, जिसके लिए मेयर तैयार नहीं थे। इसी टेंडर की वजह से बीजेपी नेताओं के बीच विवाद बना हुआ है। आलम यह है कि एमसीडी नेता बीजेपी के आला नेताओं को एक-दूसरे की शिकायत के संबंध में चिट्ठियां लिख रहे हैं।