नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह ने रियल्टी फर्म आम्रपाली से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने कंपनी के ब्रांड एंबेसडर का पद छोड़ दिया है। बता दें कि नोएडा में कंपनी के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के रहने वालों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर धोनी से आम्रपाली से अलग होने की मांग की थी।
धोनी के फैसले की जानकारी देते हुए कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा ने कहा, धौनी अब हमार ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं। मैं नहीं चाहता कि आम्रपाली से जुड़े रहने के कारण उनकी छवि पर असर पड़े। उन्होंने कहा, धोनी और हमने मिलकर यह फैसला लिया है। बता दें कि धोनी पिछले सात साल से इस कपंनी के साथ जुड़े हुए थे। शर्मा ने आश्वासन दिया कि कंपनी प्रोजेक्ट का लंबित काम अगले तीन महीने में पूरा कर लेगी।
उन्होंने कहा, हमने रहवासियों की शिकायतों पर गौर करने के लिए समिति बनाई है। शर्मा ने स्वीकार किया कि कोष की कमी और संपत्ति बाजार में मंदी की वजह से परियोजना को पूरा करने में देरी हुई है। बिल्डर की मनमानी और लेटलतीफी से परेशान करीब 300 फ्लैट खरीदारों ने शुक्रवार रात कैंडल मार्च निकाला।
आम्रपाली बिल्डर के सेक्टर-119 स्थित दो प्रोजेक्ट (प्लैटिनम और जोर्डिएक) में रह रहे 1850 परिवार चार वर्ष से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री और मूलभूत सुविधाओं के दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं। प्राधिकरण के आश्वासन के बावजूद बिल्डर ने अब तक इनके फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू नहीं की है।