नई दिल्ली। पुणे, हैदराबाद और रायपुर के सफल दौरे के बाद वीवो आईपीएल ट्राॅफी का देश की राजधानी में जबर्दस्त स्वागत किया गया। साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वाॅक में प्रदर्शित इस ट्राॅफी को प्रशंसकों ने जी-भरकर निहारा। करीब 800 क्रिकेट प्रशंसकाे वीवो आईपीएल ट्राॅफी की चकाचौंध का जी-भरकर लुत्फ लिया। क्रिकेट प्रशंसकों ने विभिन्न खेल-कूद गतिविधियों का आनंद उठाया। ट्राॅफी के साथ सेल्फी ली और वीवो आईपीएल फैन पार्क में आयोजित काॅन्टेस्टों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ढेर सारे इनाम प्रदान किए गए, जिनमें वीवो आईपीएल टिकट से लेकर वीवो ब्रांड के आयोजनों के निमंत्रण शामिल थे। प्रशंसकों को वीवो आईपीएल फैन पार्क में वीवो ब्रांड के उत्पादों की पूरी रेंज देखने का भी मौका मिला। अब ट्राॅफी अपने अगले पड़ाव कोलकाता और मुंबई जाने के लिए बिल्कुल तैयार है।