संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘राम लीला’ में दीपिका पादुकोण ने एक दृश्य के लिये 39 किलो का लहंगा पहना हैं। इस लहंगे का घेर 50 मीटर का हैं। डिज़ाइनर अंजू मोदी ने इस लहंगे और दीपिका के हर पहनावे के लिए कच्छ की बारीक पेचीदगियो को ध्यान में रखा हैं। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को दीपिका के वार्डरोब में कोई खामी न नज़र आए इसके लिए अंजू ने बहुत मेहनत की हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ राम लीला ‘ में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के लिए रणवीर ने अपने लुक पर काफी काम किया हैं। हाल ही में लॉंच हुए पोस्टर में ये लुक दिखाया गया है!