‘एक साल तक ऑड-इवन फॉर्मूला लागू नहीं करने’ के अपने वादे के उलट दिल्ली सरकार तीसरी बार दिल्ली में दिसंबर महीने में फॉर्मूला लागू करने जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने तापमान में गिरावट और हवा में घुटन स्तर में इजाफे के मद्देनजर यह फैसला लिया है। सूत्रों के दावों पर यकीन करें तोदिल्ली सरकार को अब उपराज्यपाल नजीब जंग से ऑड-इवन के तीसरे चरण की अनुमति मिलने का इंतजार है। अनुमति मिलने के बाद सरकार दिसंबर महीने में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू कर सकती है। इसकी पीछ सरकार की ओर कई तरह के तर्क दिए गए हैं। प्रदूषण को लेकर आई हालिया रिपोर्ट को भी फॉर्मूला लागू करने की बड़ी वजह बताई जा रही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आई रिपोर्टों को लेकर एक सवाल के जवाब में दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसे लागू करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। अब सिर्फ उपराज्यपाल की अनुमति भर का इंतजार है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आई विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदूषण के मामले में दिल्ली दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर है।