नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो खुद को संविधान के प्रति अराजक कहने में गर्व महसूस करती है। अब उसने राष्ट्रद्रोह में शामिल तत्वों का समर्थन कर लोकतांत्रिक मर्यादाओं की सीमा रेखा पार कर ली है। जेटली ने कहा कि जिस तरह से अब भारत विरोधी नारे लगाने वाले भी जय हिंद का नारा लगाने को मजबूर हो गए हैं। जेटली ने जेएनयू मामले पर कहा कि आज हम वहां दूषित वातावरण देख रहे हैं। कहीं न कहीं जेएनयू में एबीवीपी के विस्तार से लेफ्ट और कांग्रेस में हताशा का परिणाम है। उन्होंने दिल्ली में अगले साल होने वाले नगर निगमों के चुनावों के बारे में भी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी को जीत दिलाने के लिए काम करें। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि जिस तरह से एक साल से बीजेपी कार्यकर्तओं ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और निष्क्रियता को जनता के बीच खोला है। इसी तरह से आगे भी जरूरत है इस सरकार से दिल्लीवालों को मुक्ति दिलाने की।