नई दिल्ली। सम्पूर्णा की संस्थापिका अध्यक्षा और निगम पार्षदा डाॅ. शोभा विजेन्द्र ने दिल्ली में बढ़ रहे अपराधों विशेषतः बलात्कार पर एक गंभीर चारगोष्ठी का आयोजन किया । यह आयोजन सम्पूर्णा के रोहिणी स्थित केन्द्र में हुआ। डाॅ. शोभा विजेन्द्र ने दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि दिल्ली में केवल एक माह में 208 मामले बलात्कार के दर्ज हुए हैं, जिसमें की आधे से अधिक मामले छोटी बच्चियों से सम्बधित हैं। यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि दिल्ली अपनी बेटियों और लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है ।
बहुत बड़ी संख्या में आए पुरूषों ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहा कि छोटी बच्चिया के साथ बलात्कार बीमार मानसिकता के कारण होता है। बच्चियां शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण एक आसान टारगेट होती हैं। केवल और केवल एक चाॅकलेट का लालच देकर बच्ची को सुनसान जगह में ले जाकर इस प्रकार के अपराध को अन्जाम देना, एक बहुत ही गम्भीर अपराध है । जहां एक ओर सरकार निर्भया काण्ड के बाद POSCO 2013 लेकर आती है, वहां पर कानून के प्रति डर न होने के कारण बीमार मानसिकता के लोग छोटी बच्चियों के साथ छेड़खानी और बलात्कार जैसी घटनाएं करने में नहीं चूकते । डाॅ. शोभा विजेन्द्र ने कहा किमहिलाओं का शोषण रोकने की मुख्य संस्था दिल्ली महिला आयोग आज कटघरे में है।