दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चैथे चरण को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी मेट्रो सेवा का विस्तार होगा। मेट्रो के इस चरण में छह कोरिडोर तैयार किए जायेंगे और इसके पूरा होने पर दिल्ली में मेट्रो का नेटवर्क 450 किलोमीटर के आंकड़े को पार कर जाएगा। दिल्ली सरकार की ओर से मंजूर मेट्रो के चैथे चरण को अभी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की हरी झंडी मिलना बाकी है। दिल्ली सरकार से मंजूर इस मेट्रो के चैथे चरण का निर्माण शुरू होने से पहले इस साल के अंत तक तीसरा चरण का कार्य पूरा हो जाएगा। तीसरे चरण में 140 किलोमीटर का कोरिडोर तैयार किया जा रहा है।