मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की याद में आइएनए स्थित दिल्ली हाट में ‘कलाम नेशनल सेटर फॉर नॉलेज डिस्कवरी’ नाम से तैयार मेमोरियल का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। इसी साल मई के महीने में दिल्ली सरकार ने मेमोरियल को मंजूरी दी थी। इसमें डाकलाम की व्यक्तिगत चीजें सुरक्षित रखी जाएंगी। डा.कलाम की व्यक्तिगत चीजें दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित उनके घर से लाए थे। डॉ. कलाम मेमोरियल के निर्माण पर तकरीबन पांच करोड़ रुपय खर्च हुए हैं। डा. कलाम के परिजनों की सहमति स उनके दस्तावेजों, किताबों, वीणा और अन्य उनसे जुड़ी चीजें दिल्ली लाई गई हैं।
पिछले साल 27 जुलाई को डा. कलाम का शिलांग में निधन हुआ था। वह शिलांग छात्रों को लेक्चर देने गए थे। चूंकि उनके निधन के चंद दिन पहले ही डा. कलाम दिल्ली सरकार के निवेदन पर दिल्ली सचिवालय आए थे और उन्होंने स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों से मुलाकात के दौरान शिक्षा का जो मॉडल दिया था, सरकार उसे दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में संजीवनी की तरह मानती है। यहां पर बता दें कि चालू विला वर्ष के लिए बजट पेश करने के दौरान भी वित्त व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने भाषण में इसका जिक्र किया था। दिल्ली सरकार पहले डा.कलाम को राजाजी मार्ग पर आवंटित सरकारी बंगले को भी संग्रहालय के रूप मे विकसित करना चाहती थी। लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कलाम के निधन के बाद वह बंगला केंद्रीय पर्यटन मंत्री डा.महेश शर्मा को आवंटित कर दिया था।