देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगो को आनेवाले दिनों में उनके घरों तक राशन के सामग्री की होम डिलीवरी(Ration Home Delivery) कराई जाएगी. केजरीवाल सरकार ने इस बाबत घर-घर राशन पहुंचाने वाली योजना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को इस योजना का एलान किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) को मंजूरी दे दी है. जिससे किसी भी लाभुक को सरकारी राशन के लिए दुकान पर जाकर धक्के नहीं खाने होंगे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना को मंजूरी देते हुए कहा कि एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा, आटा पिसवाया जाएगा और चावल व चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी. इसके बाद पूरा राशन लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहें, वे दुकान से राशन ले सकेंगे. अगर लोग होम डिलीवरी चाहते हैं, तो उसका विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं. अगले 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी की शुरुआत हो जाएगी.
केजरीवाल सरकार से इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद जहाँ अबतक राशन के लिए राशन की दुकान पर लाइन में लगना होता था. वहीं अब दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना के बाद अब राशन की होम डिलिवरी होगी. इसमें राशन कार्ड पर दिए पते पर राशन पहुंचाया जाएगा. इसकी व्यवस्था दिल्ली सरकार करेगी. हालाँकि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगो को इस योजना का लाभ तुरंत नहीं मिलेगा. सीएम केजरीवाल ने बताया है कि अभी इस योजना को सिर्फ मंजूरी मिली है. लागू होने में अभी 6-7 महीने लग जाएंगे.
वन नेशन, वन राशन कार्ड भी होगा लागू
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि जिस दिन ये स्कीम लागू होगी उसी दिन से दिल्ली में केद्र सरकार की स्कीम वन नेशन, वन राशन कार्ड भी लागू कर दिया जाएगा. इसमें पूरे देश में एक ही राशन कार्ड होगा. फिर किसी दूसरे राज्य का राशन कार्ड दिल्ली में मान्य होगा.