बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी कर चर्चा में आए दयाशंकर सिंह को शुक्रवार को दिन के 2 बजे बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया। दयाशंकर को शिकंजे में लेते ही यूपी पुलिस उन्हें लखनऊ ले गई। दयाशंकर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है।
बक्सर से लखनऊ ले जाते समय शाम करीब पांच बजे दयाशंकर को मऊ पुलिसलाइन लाया गया। पांच गाड़ियों के काफिले के साथ दयाशंकर यहां लाए गए। मऊ के एसपी शिव हरी मीणा के अनुसार दयाशंकर का केस लखनऊ से यहां ट्रांसफर हो चुका है। पूछताछ के बाद दयाशंकर को यहीं की न्यायालय में पेश किया जायेगा।