लखनऊ की एक अदालत ने बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोपी दयाशंकर सिंह के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) और कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ में सभी संभावित स्थानों के अलावा बलिया, मऊ व गोरखपुर में भी पुलिस ने दबिश दी हैं पर अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बसपा ने इस मामले को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन भी किया था।