हेमा मालिनी रेखा के बाद दक्षिण भारत की एक और हसीना बेधिका कुमार बालीवुड में कदम रखने वाली हैं। सुनीर क्षेत्रपाल ने पिछले दिनों इमरान को लेकर एक फिल्म की घोषणा की थी इस फिल्म से दक्षिण के निर्देशक जीतू जोसफ बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं। ये फिल्म साल 2012 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी का आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी द बॉडी को इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज करने के लिए ये नाम दिया गया था जबकि ये फिल्म असल में स्पेनिश है बताया जा रहा है कि हिंदी में भी द बॉडी ही टेनटेटिव टाइटल होगा। सोभिता धूलिपाला को पहले ही इस फिल्म में कास्ट किया जा चुका है और ये वेधिका के रूप में दूसरी एंट्री है फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम् रोल में हैं।
साल 2013 में आई तेलुगु फिल्म परदेसी में अन्गाम्मा का बेहतरीन रोल निभा कर फेमस हुई वेधिका कुमार की उसी साल आई फिल्म श्रृंगारवेलन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी साल 2006 में अपना करियर शुरू करने वाली वेधिका ने अब तक 20 से अधिक फिल्मों में काम किया है।