नजफ:: इराक के दक्षिणी शहर सामवा में आज दो बम विस्फोटों में कम से कम 33 लोग मारे गए जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए. मुथन्ना आपरेसन्स कमांड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अस्पतालों में 33 शव लाए गए हैं. ” सामवा इसी कमान के अंतर्गत ही आता है. कमान के एक अधिकारी ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है |