संतरे का फल सभी गुणों और पोषक तत्वों का खजाना है संतरे में विटामिन डी की प्रचुर मात्रा पाई जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है संतरे के छिलके के भी अनगिनत फायदे हैं। जिनसे आप अनजान है।आज हम आपको उन्हीं फायदों से रूबरू कराने जा रहे हैं। और साथ ही बताने रहे है आपके चेहरे को चमकदार बनाने के लिए संतरे के छिलकों का बना का घरेलू और आसान फेस पैक का नुस्खा। इस फेस पैक के फायदों की अगर बात क्य करें तो यह आपकी स्किन की तमाम प्रॉब्लम से लड़ने की क्षमता रखता है। इस फेसपैक के हफ्ते में एक या दो बार के इस्तेमाल से ही आपको काले धब्बे ब्लैकहेड्स और पिगमेंटेशन की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
फेसमास्क/फेसपैक बनाने की विधि
संतरे के छिलकों का फेस मास्क बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप संतरे के छिलकों को धूप में सुखा और जब यह छिल्के एकदम ड्राइ हो जाए। तो मिक्सर में पीसकर एकदम पाउडर की तरह बारीक पीस लें।और अपनी सुविधानुसार एक जार में रख लें। जब आपको इस फेस पैक या फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाना हो तब एक कटोरी में एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर निकालकर उसमें दो चुटकी हल्दी मिलाएं साथ में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से इस पेस्ट को लगा लें। फेसपैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी पढ़े – बालों के लिए रामबाण है नींबू का रस,आज ही आजमाएं यह नुस्खे….