खीरे को यूं नहीं सुपरफूड कहा जाता है, उसके कई स्वास्थ्यलाभ होते हैं। खीरा, बालों और त्वचा, दोनों के लिए लाभप्रद होता है। खीरे में 90 प्रतिशत पानी होता है और 10 प्रतिशत में विटामिन सी, पोषक तत्व और कैफीक एसिड होता है। इसके सेवन से त्वचा में दमक बनी रहती है और खुजली आदि सही हो जाती है। साथ ही शरीर में कहीं सूजन हो, तो आराम मिलता है। खीरे में विटामिन के और विटामिन सी होता है, साथ ही बीटा-कारोटेने व मैग्नीशियम भी होता है जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में काफी मददगार होता है। थकी और बोझिल आंखों को सही करने में भी खीरा फायदेमंद होता है।
सनबर्न सही करेंः
अगर आपको सनबर्न अक्सर हो जाता है तो खीरे का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें और खीरे को पीस करके चेहरे पर रखें। इससे त्वचा की लालमी सही हो जाती है और खुजली भी नहीं होती है।
सेल्युलाईट से छुटकारा:
सेल्यूलाईट आमतौर पर जांघों, कूल्हों और पेट पर पाया जाता है। खीरे के जूस को शहद के साथ मिश्रित करके इसके प्रभावित क्षेत्र में लगाने पर आराम मिलता है। इससे त्वचा में कसाव आ जाता है और वहां के टिश्यू सही हो जाते हैं।
त्वचा के रंग में बदलावः
खीरे के रस को त्वचा पर लगाने से उसके टोन में फर्क आ जाता है, चेहरे पर ब्राइटनेस बढ़ जाती है। आप चाहें तो इस रस में नींबू की बूंदें भी मिला सकते हैं। इससे और शाइन आ जाएगी।
डार्क सर्कल दूर करेंः
आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ जाने पर खीरे के स्लाइस को आंखों पर रख लें, इससे डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे।