हैदराबाद। तेलंगाना में देश का सबसे ऊंचा झण्डा फहराने की तैयारी की जा रही है। इस झण्डे की ऊंचाई 303 फीट होगी और इसे 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस के मौके पर हैदराबाद के संजीवैया पार्क में फहराया जाएगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मई में इसकी घोषणा की थी। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी से मंजूरी लेना अभी बाकी है, क्योंकि झंडे की ऊंचाई बहुत ज्यादा है।
पोल की ऊंचाई 303 फीट
झंडे के पोल की ऊंचाई 303 फीट (92 मीटर) प्रस्तावित की गई है। अगर एयरपोर्ट अथॉरिटी इसकी ऊंचाई को लेकर कोई आपत्ति जताती है तो इसे घटाकर 295 फीट तक किया जा सकता है। इसकी लंबाई 72 फीट, जबकि चौड़ाई 108 फीट रखी गई है। यह छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगे देश के सबसे ऊंचे (81 मीटर) झंडे से 11 मीटर ज्यादा ऊंचा होगा।
2 जून को होगा उद्घाटन
झंडे का पोल 31 मई को लगाया जाएगा और इसका ट्रायल एक जून को किया जाएगा। इसे 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस के मौके पर हैदराबाद के संजीवैया पार्क में फहराया जाएगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव इसका उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी मंगलवार को इस बारे में अपना फैसले की जानकारी दे देगी।
कीमत 1.3 करोड़
झंडे का पोल कोलकाता की एक कंपनी ने बनाया है। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसे 40 फीट लंबे आठ ट्रकों में कोलकाता से हैदराबाद लाया गया। इसके हिस्सों को हैदराबाद लाने में एक हफ्ते का समय लगा है। इसका वजन 66 किलो बताया जा रहा है।