इस्तांबुल। तुर्की के अधिकारियों ने तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद कई मीडिया संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। तुर्की में तीन न्यूज एजेंसियों,16 टीवी चैनलों, 45 अखबारों और 15 पत्रिकाओं को बंद कर दिया जाएगा।
अधिकारियों ने 47 अन्य पत्रकारों को हिरासत में लेने का आदेश भी दिया हैकुछ दिन पहले 42 पत्रकारों के खिलाफ भी वॉरंट जारी किया गया था। स्थानीय मीडिया ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि नई सूची में अधिकतर पत्रकार जमान अखबार के हैं जिसे बंद कर दिया गया है। देश में सशस्त्र बलों के लगभग 1700 सदस्यों को पहले ही सेवामुक्त किया जा चुका है जिनमें 149 जनरल और एडमिरल शामिल हैं।