कोरोना के कारण जहां एक ओर देश की स्थिति बेहद गंभीर है तो वहीं इस महामारी के कारण कई लोगों को काम नहीं मिल रहा है। यही नहीं, इस दौरान बेरोजगारी भी बढ़ गई है। साथ ही महामारी के बाद लागू हुए लॉकडाउन का मनोरंजन उद्योग पर बहुत गहरा असर पड़ा है। खास कर टेलीविजन इंडस्ट्री पर कई सितारे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इसी में टीवी एक्ट्रेस वंदना विठलानी (vandana vithlani) को भी काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लंबे समय से टीवी सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ की स्टार कास्ट और मेकर्स के बीच विवाद चल रहा है, इसीलिए यह लंबे समय से खबरों में बना हुआ है। आरोप है कि शो के कास्ट एंड क्रू को उनके पैसे नहीं दिये गए हैं । शो में काम करने वाले एक्टर जान खान इस बारे में वीडियो बनाकर शिकायत भी की थी। सिने बॉडी, सरकार, शो के प्रोड्यूसर आदि से लगातार बातचीत चल रही है। शो के कई एक्टर परेशान हैं। साथ ही ऐसे में इसी शो से जुड़े कुछ लोगों के लिए ये समय मुश्किलों भरा जा रहा है।
सीरियल में जानकी जोशी का किरदार निभाने वाली वंदना विथलानी (vandana vithlani) के लिए तो ये वक़्त इतना कठिन हो गया है कि उन्हें ऑनलाइन राखी बेचनी पड़ रही है। वंदना को आपने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में उर्मिला बेन के किरदार में देखा होगा। फ़िलहाल इस कोरोना काल में काम न मिलने के कारण वंदना घर से राखी बना कर ऑनलाइन बेच रही हैं। उन्हें ये काम क्रिएटिव लगा और इसी से वो थोडा बहुत पैसा भी कमा रही हैं। जिससे उनके परिवार का गुज़ारा चल रहा है।
वंदना कहती हैं- “मैंने मई से अक्टूबर 2019 तक शूटिंग की, लेकिन मई के महीने के लिए ही पेमेंट की गई। मेरा बकाया लाखों रुपये में है। बिना किसी भुगतान के एक साल से अधिक हो गया है और मैंने अपनी सारी सेविंग खत्म कर दी है। मुझे नवंबर 2019 में ‘मुसकान’ में एक किरदार मिला था, लेकिन यह दो महीने में बंद हो गया। मुझे इस शो के लिए पेमेंट दी गई थी, लेकिन यह कब तक चलेगा? मैंने अब खुद को बिजी रखने के लिए राखी बनाना और उन्हें ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है और कुछ पैसे भी कमाए हैं। जाहिर है, मैं ज्यादा नहीं कमा रही हूं, लेकिन इस समय कुछ भी अच्छा है।”
Read more: Sushant Singh Rajput को न्याय दिलाने के लिए शुरू हुआ डिजिटल प्रोटेस्ट
साथ ही उन्होंने कहा “मेरे पति, विपुल एक थियेटर आर्टिस्ट हैं, और उनके पास भी, महामारी के कारण काम नहीं हैं। मैंने जनवरी में शो के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन सब कुछ एक ठहराव पर आ गया। हमारी फाइनेंस को एक बड़ा झटका लगा है। हमें अपने बच्चों के स्कूल और कॉलेज की फीस का भी देखनी होगी। मैं अभी किसी प्रोजेक्ट के आने का इंतजार कर रही हूं।”
मालूम हो कि पिछले साल जीटीवी पर लॉन्च हुआ शो हमारी बहू सिल्क अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था। ये शो महज 6 महीने चला था। इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे। शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट 1 साल से रुकी हुई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को शो में काम करने वालों का बकाया देने का आदेश दिया गया है।