Thu, 24 Jan 2013
मुंबई। महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करने की सीख देते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना की ओर से गुरुवार को पार्टी की महिला समर्थकों को चाकू बांटा गया। पार्टी के दिवंगत नेता बाल ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर मुबंई में एक समारोह के दौरान महिलाओं को चाकू बांटे गए।
शिवसेना का कहना है कि महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिहाज से ये चाकू बांटे जा रहे हैं। पार्टी का कहना है कि गत वर्ष सोलह दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में तेइस वर्षीय पारामेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित होकर यह नया कदम उठाने का फैसला किया गया। शिवसेना ने कहा कि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही है, इसलिए उन्हें महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी। पार्टी के एक नेता ने कहा कि बाल ठाकरे कहा करते थे कि महिलाओं को अपने साथ लिपस्टिक रखने के बजाए रामपुरी चाकू रखना चाहिए। उधर, पुलिस का कहना है कि उसने इन चाकुओं की जांच की है और ये चाकू खतरनाक नहीं हैं।