सनी देओल की तारीफ तो सभी करते हैं लेकिन अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा निर्माता-निर्देशक और अभिनेता सनी देओल को बेहद खुशमिजाज इंसान मानती हैं। टिस्का ने सनी देओल के साथ फिल्म घायल वंस अगेन में काम किया है। उन्होंने कहा, सनी अपनी स्क्रीन छवि से अलग बहुत खुशमिजाज इंसान हैं।
उन्होंने हम सभी का बहुत अच्छे से खयाल रखा। उनके साथ काम करना मजेदार रहा। टिस्का ने कहा, हर फिल्म के निश्चित दर्शक होते हैं। जैसे मार-धाड़ से भरपूर फिल्में पसंद करने वाले ‘घायल वन्स अगेन’और ऐसी ही फिल्में देखेंगे। टीवी से आपको अतिरिक्त दर्शक मिलते हैं। वे दर्शक सिनेमाघरों में नहीं जाते, बल्कि फिल्म के टीवी पर आने का इंतजार करते हैं।