आज के कॉम्पिटशिन के युग में केवल वही व्यक्ति सफलता प्राप्त कर पाता है, जो काबिल होने के साथ−साथ उसे अच्छी तरह पेश करने की क्षमता भी रखता हो। अक्सर देखने में आता है कि कुछ व्यक्ति काबिल तो होते हैं, लेकिन अपनी काबिलियत को लोगों के सामने सही तरह से पेश नहीं कर पाते। जिससे उन्हें असफलता का सामना भी करना पड़ता है। खासतौर से, साक्षात्कार के दौरान अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हाथ आई हुई नौकरी को भी उन्हें गंवाना पड़ता है। आपको हार का मुंह न देखना पड़े, इसके लिए जॉब इंटरव्यू के दौरान न करें ये गलतियां−
गलत ड्रेसिंग
जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो अपनी ड्रेसिंग का खास ख्याल रखें। आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। इसलिए साक्षात्कार के लिए जाते समय यह ध्यान रखें कि आपका ड्रेसअप एकदम प्रोफेशनल हो। उदाहरण के तौर पर, अगर आप स्कर्ट पहन रही हैं तो वह बहुत अधिक छोटी न हो, इसके आपके व्यक्तित्व के बारे में सामने वाला व्यक्ति गलत राय कायम कर लेता है। ठीक इसी तरह, आपके जूते आदि भी अच्छी तरह पॉलिश होनी चाहिए।
लेट पहुंचना
वैसे तो आमतौर पर लोग इंटरव्यू के लिए देर से नहीं पहुंचते लेकिन रास्ते में जाम या किसी काम में फंस जाने के कारण आप लेट न हों, इसलिए समय से पहले ही इंटरव्यू के लिए निकल जाएं। अगर आपको थोड़ी भी देर होगी तो आपका गलत इंप्रेशन पड़ेगा। साथ ही इससे यह भी समझ आएगा कि आप टाइम मैनेजमेंट के मामले में काफी पीछे हैं। हो सकता है कि आपको नौकरी मिलने से पहले ही उसे गंवाना पड़े। इसलिए समय पर पहुंचना बहुत जरूरी है।
फोन का इस्तेमाल
इंटरव्यू के लिए केबिन में जाने से पहले ही अपने फोन को साइलेंट या स्विच ऑफ कर दें। अगर कोई मैसेज आता भी है तो उसका रिप्लाई करने मत लग जाइएगा। बेहतर होगा कि आप फोन को अपने बैग या पर्स में रख दें तथा इंटरव्यू समाप्त होने के बाद ही अपना फोन चैक करें।
कंपनी के बारे में जानकारी
आप जिस भी कपंनी में इंटरव्यू देने जाएं तो सबसे पहले उसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च अवश्य करें। आपको कंपनी व उसकी यूएसपी के बारे में पता होना चाहिए। अक्सर इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछा जाता है कि आप इस कंपनी को क्यों ज्वॉइन करना चाहते हैं या फिर आपने पहले वाली नौकरी क्यों छोड़ी। इन सवालों के जवाब आप तभी बेहतर तरीके से दे पाएंगे, जब आपको कंपनी के बारे में पर्याप्त जानकारी होगी।
पर्याप्त ध्यान
अगर यह आपका पहला इंटरव्यू है तो आपका घबराना या नर्वस होना लाजमी है। लेकिन इससे इंटरव्यू के दौरान अपने ध्यान को भटकने न दें। साथ ही इंटरव्यू के दौरान अपने बॉडी लैंग्वेज व आई कॉन्टेक्ट को भी बनाएं रखें। आपका सही बॉडी पॉश्चर आपको सफलता दिलाने में काफी मदद करेगा।
बहुत अधिक बोलना
कभी−कभी ऐसा होता है कि अपना बखान करने के चक्कर में आप बहुत अधिक बोलते हैं। यह पैनल पर बैठे लोगों को पसंद नहीं आता। इसलिए अपना पॉजिटिव इंप्रेशन देने के लिए सिर्फ उतना ही बोलें, जितना आपसे पूछा जाए। आपका जवाब एकदम सटीक व कम शब्दों में होना चाहिए।
आत्मविश्वास की कमी
हो सकता है कि आप जिस पोस्ट के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, उसमें आप एकदम फिट बैठते हों लेकिन आपके भीतर आत्मविश्वास की कमी आपके लिए हानिकारक हो सकती है। आपसे जो भी सवाल पूछा जाए, उसका जवाब बेहद आत्मविश्वास के साथ दें। अगर आपके जवाबों में कोई कमी होगी भी, तो आपका आत्मविश्वास उस रिक्त स्थान को आसानी से भर देगा। साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि अगर आपसे आपकी पिछली नौकरी के बारे में पूछा जाए तो उसका जवाब देने से हिचकें नहीं। उसी आत्मविश्वास के साथ बात करें। अगर आप वहां के बारे में झूठ बोलेंगे या हड़बड़ाएंगे तो सामने वाला व्यक्ति इसे आसानी से भांप जाएगा और यही बात आपके खिलाफ भी जा सकती है।