भीलवाड़ा। जेल में जाकर चक्की पीसना और पत्थर फोड़ना भी गुजरी हुई बातें रह गई हैं। अब तो अपराध करने के बाद जेल में पहुंच रहे बंदी गलत रास्ते को छोड़कर शिक्षा की राह अपना रहे हैं। यह कारनामा हुआ है भीलवाड़ा की जिला जेल में। आपको जानकर हैरानी होगी की जेल के 42 बंदियों ने इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षा पास कर ली है।
30 बंदियों ने तो डिग्री के लिए आवेदन भी दिया है। जिन बंदियों ने यह परीक्षा पास की है उनके परिजनों को भी इसकी सूचना जेल प्रशासन ने दी है। इससे परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। बंदियों ने इसके लिए छह माह की पढ़ाई की थी। इसकी व्यवस्था अलग से नहीं की गई। बल्कि जेल में ही जो लोग स्नातक स्तर की पढ़ाई कर चुके थे। उन्होंने ही अपने साथियों को पढ़ाया।