प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच जिन 12 अस्पताल में Covid-19 की वैक्सीन का ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होना था, उसमें एनडीटीवी ने पाया है कि अभी तक कोई ट्रायल शुरू नहीं हुआ है. इन 12 अस्पतालों में 7 जुलाई से सब्जेक्ट एंरोलमेंट के साथ क्लीनिकल ट्रायल शुरू होना था. एनडीटीवी ने 10 अस्पतालों (क्लीनिकल साइट्स) से बात की, इसमें पाया गया कि ट्रायल कहीं शुरू नहीं हुआ है. दरअसल, ICMR ने 2 जुलाई को सभी अस्पतालों/ संस्थानों के हेड को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि किसी भी सूरत में 7 जुलाई को ट्रायल की प्रक्रिया शुरू करनी है. ताकि 15 अगस्त तक वैक्सीन तैयार की जा सके. पता चला है कि कहीं एथिक्स कमेटी से मंजूरी नहीं मिली तो तो कहीं वैक्सीन नहीं पहुंचा है.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि ICMR ने सख्त लहजे में कहा था कि अगर इसका पालन नहीं हुआ तो इसको गंभीरता से लिया जाएगा.