नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। यह जानकारी उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है। प्रेस रिलीज में सिद्धू ने कहा कि पार्टी खड़ी करने के लिए 2-3 साल का समय लगता है। पार्टी बनाकर वह बादल-अमरिंदर के खिलाफ वोट बांटना नहीं चाहते हैं। सिद्धू ने कहा कि सियासी मंच आवाज ए पंजाब अभी भ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना के बैंस बंधुओं, परगट सिंह के साथ शुरू किया गया सियासी मंच आवाज ए पंजाब आगे भी चुनाव तक बना रहेगा।
सिद्धू के करीबी लोगों की मानें तो सितंबर के बाद वह कपिल शर्मा शो में नहीं दिखेंगे। सिद्धू को इस शो से सालाना 25 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। वह एक अक्टूबर को अमृतसर पहुंच रहे हैं जहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बताया कि उनके पति पहले ही साफ कर चुके हैं कि पंजाब की जिम्मेदारी से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है। इससे साफ माना जा रहा है कि अब वह जल्द ही कपिल शर्मा शो को भी आखिरी सलाम करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी छोड़ी है या नहीं यह बात कई दिनों तक साफ नहीं हो पाई थी लेकिन 14 सितंबर को इस बात का खुलासा हुआ कि दो महीने से सिद्धू के अगली राजनीतिक पार्टी को चुनने की कवायद चल रही थी लेकिन इस बीच उन्होंने बीजेपी छोड़ी नहीं थी।