राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में भांजी के साथ छेड़खानी करने वालों की शिकायत करने पर पत्रकार विक्रम जोशी को सोमवार रात को बदमाशों ने गोली मार दी. अस्पताल में भर्ती करने के बाद से ही पत्रकार विक्रम जोशी की हालत नाजुक बनी हुई थी और अंततः बुधवार सुबह को विक्रम जोशी ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से ही उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर चौतरफा हमले शुरू हो गए है. विपक्षी दलों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और गुंडाराज हावी हो गया है. पत्रकार हत्याकांड को लेकर राहुल गाँधी ने भी सूबे की भाजपा सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने घटना पर दुख जताते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज. बुधवार को एक ट्वीट के जरिये राहुल गाँधी ने कहा- “अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना. वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.”
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।
वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2020
प्रियंका गाँधी का भी योगी सरकार पर हमला
कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘गाजियाबाद NCR में है. यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए. एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी. इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?’
गाजियाबाद NCR में है। यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए।
एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी।
इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 21, 2020
पत्रकार विक्रम जोशी के हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो गाज़ियाबाद में पत्रकार ने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस की ओर से मामले में न कोई कार्रवाई की गई और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद तहरीर देने से नाराज़ बदमाशों ने सोमवार की देर रात पत्रकार को गोली मार दी.
वहीं, इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फूटेज का विजुअल भी सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि पांच-छह बदमाश पत्रकार विक्रम जोशी को घेरकर मार रहे हैं, तभी एक दूसरा अपराधी आता है और उनके सिर में बिल्कुल नजदीक से गोली मार देता है. गोली लगने के बाद जोशी जमीन पर गिर जाते हैं और बदमाश भाग जाते हैं. इसके बाद उनकी बेटी पास आकर मदद को चिल्लाती है. मामले में 9 आरोपियों के होने की बात सामने आई है. जिसमे से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.