नई दिल्ली : देश के मोस्ट एलिजेबल बैचलर राहुल गांधी अबतक कुंवारे हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 40 वां जन्मदिन मनाया लेकिन शादी को लेकर वे अभी तक गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में ये खबर चौंकाने वाली है कि उन्हें प्यार हो गया है. ‘द संडे गार्जियन’ में छपी रिपोर्ट को सही मानें तो ऐसा ही है. रिपोर्ट में राहुल गांधी का नाम अफगानिस्तान के पूर्व शासक मोहम्मद जहीर शाह की पोती से जोड़ा गया है. लेकिन रिपोर्ट में अफगानी राजकुमारी का नाम नहीं दिया गया है.
मशहूर पत्रकार एमजे अकबर के साप्ताहिक अखबार ‘द संडे गार्जियन’ ने यह दावा भी किया है कि अफगानी राजकुमारी ने धर्म परिवर्तन करते हुए ईसाई धर्म भी स्वीकार कर लिया है. अखबार का दावा है कि यह जोड़ा रविवार को सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा होम चैपल में भी साथ-साथ हिस्सा ले चुका है.
ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि क्या राहुल ने अपनी प्रेमिका बदल दी है? ज्ञात हो कि अफगानी राजकुमारी से पहले राहुल का नाम स्पेनिश युवती वेरोनिका से जुडा था. मीडिया में इनकी तस्वीर भी आयी थी, जिसमें वे दोनों एक साथ विश्वकप का आनंद लेते देखे गये थे. इस तस्वरी के मीडिया में आने के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि गांधी परिवार में फिर एक विदेशी बहू आने वाली है. लेकिन चर्चाओं को मूर्तरूप देने में राहुल ने कोई खास रुचि नहीं दिखायी.
अब जबकि राहुल 40 के ऊपर हो चुके हैं और बातें हो रहीं है कि उन्हें अब सेहरा बांध लेना चाहिए, ऐसे में उनका नाम एक अफगानी राजकुमारी के साथ जुड रहा है. कहा जा रहा कि आजकल राहुल दिल्ली के अमन होटल में काफी समय बिता रहे हैं, जहां उन्हें इस अफगानी राजकुमारी के साथ देखा गया है. सच्चई चाहे जो भी हो, ऐसा प्रतीत होता है कि गांधी परिवार को सचमुच बहू विदेशी ही मिलने वाली है.
अफगानी राजकुमारी के दादा जहीर शाह ने 1933 से लेकर चार दशकों तक अफगानिस्तान पर राज किया. 1973 में उनके ही चचेरे भाई मोहम्मद दाऊद खान ने उनका तख्तापलट कर दिया. इसके बाद जहीर शाह इटली चले गए और वहां निर्वासित जीवन जीने लगे. लेकिन 2002 में वे फिर अफगानिस्तान लौटे और उन्हें फादर ऑफ नेशन का खिताब दिया गया. 2007 में 93 साल की उम्र में जहीर शाह का निधन हुआ.