Madhya Pradesh: देश सहित मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सीएम शिवराज के कोरोना संक्रमित पाय जाने पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज चौहान पर कोरोना को लेकर लापरवाह होने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि आपके संक्रमित होने पर दुःख हुआ, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ….बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे , तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे , कभी डरोना बताते थे , कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे. उल्लेखनीय है कि जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में शुरूआती स्तर पर थे तभी मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 समर्थक विधायकों के इस्तीफे के वजह से तत्कालीन कमलनाथ सरकार गिर गई थी.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(MP Former CM Kamalnath) ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज जी , आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे , तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे , कभी डरोना बताते थे , कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे.’
शिवराज जी , आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ।
ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे , तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे , कभी डरोना बताते थे , कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे,
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 25, 2020
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने आगे कहा, ”कभी हम पर कुछ आरोप लगाते थे, कभी कुछ कहते थे, कभी कुछ. हम शुरू से कहते थे कि यह एक गंभीर बीमारी है, इससे संभलकर रहने की आवश्यकता है, सावधान रहने की आवश्यकता है, इसके प्रोटोकॉल के पालन की आवश्यकता है. शायद आप भी इससे संभल कर रहते, प्रोटोकॉल, गाइडलाइन व सावधानी का पूरा पालन करते, इसको मज़ाक़ में नहीं लेते तो शायद आप इससे आज बचे रहते. ख़ैर कोई बात नहीं, आप जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटेंगे, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है व पूर्ण विश्वास है.”
बता दें कि शनिवार सुबह को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं. मैं COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा.”