क्या भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) का फैलाव घटने लगा है। क्या कोविड-19 संक्रमण का पीक निकल चुका है? ये कई सवाल हैं जिनका अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से तो कोई जवाब नहीं आया है लेकिन देश के बड़े-बड़े विशेषज्ञों को ऐसा लगता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते मंगलवार को हालिया आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि, 18 जून को देश में कोरोना वायरस संक्रमण (corona cases in India) से मृत्यु दर लगभग 3.3% थी जो अब घटकर केवल 2.2% रह गयी है।
वहीं, जून के दूसरे सप्ताह में कोरोना महामारी (coronavirus) से स्वस्थ होने की दर लगभग 53% थी जो अब बढ़कर 65% से अधिक हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि, मंगलवार देर शाम तक कुल 35 हजार 176 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद देश में कोरोना वायरस (corona cases in India) से पूरी तरह ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9.5 लाख के पार हो गया है। लगातार 5वें दिन देश में करीब 30 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए।
Read more: कोरोना टेस्टिंग के मामले में फिसड्डी बिहार, तेजश्वी ने नीतीश सरकार से पूछे 3 सवाल
8 राज्यों से आए कोरोना के रेकॉर्ड मामले–
देश में रोजाना आ रहे कोरोना (Coronavirus) मामले की संख्या में यूं तो काफी गिरावट दर्ज की गई, इसके बावजूद 8 राज्य ऐसे रहे जहां कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड केस सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कोरोना वायरस (corona cases in India) के कुल 7,000 नए केस सामने आए।
उत्तर प्रदेश- 3,578
कर्नाटक- 5,324
राजस्थान- 1,134
हरियाणा- 795
झारखंड- 587
पंजाब- 557
गोवा- 258
वहीं, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (corona cases in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या बीते सोमवार को 1 लाख का आंकड़ा पार कर गया है।
उधर, बीते 24 जुलाई को रिकॉर्ड 14 प्रतिशत कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव (corona cases in India) पाए गए थे। उसके बाद इसमें काफी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 27 जुलाई को लगभग 10% कोरोना सैंपल पॉजिटिव आए थे। अब इसमें और गिरावट आई है। बता दें कि जुलाई महीने में यह सबसे कम दर है। इससे पहले 25-26 जून को कोरोना सैंपलों (Corona case के पॉजिटिव आने की दर लगभग 8% दर्ज की गई थी।