अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कल यहां इस्लामिक स्टेट (आईएस) के विरूद्ध दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका तथा रूस के बीच सैनिक सहयोग तथा गुप्तचर सूचनाओं के आदान-प्रदान पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से बात की। केरी ने पुतिन से कहा कि बिना कोई ठोस कदम उठाये सीरिया के बारे में अनवरत कूटनीतिक प्रयास जारी रखने से कोई लाभ नहीं होगा। केरी ने पुतिन से लगभग तीन घंटे तक बात की। केरी ने सीरिया में मास्को समर्थित सरकार द्वारा युद्धविराम के बार-बार के उल्लंघन पर भचता व्यक्त की और कहा कि इस्लामिक स्टेट तथा नुसरा फ्रंट के विरूद्ध दबाव बढ़ाने की जरूरत है।