केरल में 9 जून को मानसून के पहुंचने के हालात बन गए हैं। जबकि उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है। दो दिनों बाद ही इससे राहत मिलने की उम्मीद है।
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, केरल में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। विभाग के अधिकारी लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के मंगलूर स्थित 14 मौसम केंद्रों में दर्ज किए गए डाटा का विश्लेषण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 9 जून को केरल में मानसून के अाने की संभावना है। राज्य में जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच मौसम विभाग की अोर से मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश मंगलवार को सुबह 8.30 बजे बंद हो चुकी है। केरल में आम तौर पर एक जून को मानसून पहुंचता है लेकिन आइएमडी ने इस साल एक सप्ताह देरी से पहुंचने की भविष्यवाणी की थी।
आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में भीषण गर्मी है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। जबकि पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम तथा तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम एवं मेघालय के कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई।