अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीज़न में सनमीत कौर साहनी नाम की महिला पाँच करोड़ जीतने वाली पहली विजेता बन गई है.
सनमीत कौर मुंबई में रहती हैं. वे 12वीं पास हैं और घरेलू कारणों से वे आगे नहीं पढ़ पाई. सनमीत बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं और इसी दौरान सामान्य ज्ञान की बातें अर्जित करने का शौक उन्हें लग गया.
सनमीत ने बताया कि वे कई बार केबीसी में कोशिश कर रही थीं लेकिन इस बार मौका मिल गया.
“मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूँ. वो शुरु में घबरा रही थीं लेकिन मैंने उन्हें प्रोत्साहित किया. करोड़पति तो कई होते हैं लेकिन मैं कह सकता हूँ कि मैं करोड़पत्नी का पति हूँ.”
सनमीत कौर, कौन बनेगा करोड़पति की विजेता
केबीसी विजेता का कहना है कि उन्होंने वाकई कभी नहीं सोचा था कि वे केबीसी जीतेंगी. उनके पति अभिनेता हैं और दो बेटियाँ और एक बेटा है.
सनमीत के पति हरमीत भी अपनी पत्नी की कामयाबी पर बेहद खुश हैं. वे कहते हैं, “मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूँ. वो शुरु में घबरा रही थीं लेकिन मैंने उन्हें प्रोत्साहित किया. करोड़पति तो कई होते हैं लेकिन मैं कह सकता हूँ कि मैं करोड़पत्नी का पति हूँ.”