कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांग की कि मध्य प्रदेश सरकार को कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार पर खर्च की जा रही भारी रकम कहां जा रही है, इसकी जांच करनी चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए खर्च किए जा रहे करोड़ों रपये कहां जा रहे हैं। राज्य सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में कुपोषण पर श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा की है। इसकी बजाय, हम मांग करते हैं कि सरकार को इस गंभीर समस्या के लिए जिम्मेदार संबद्ध लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए।’’ कराहल और विजयपुर इलाकों का दौरा करने और कुपोषित बच्चों से मिलने के बाद सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने जा रहा हूं।”