आज के युग में नौकरी की गारंटी तभी है, जब कंपनी की नजर में आप एक सफल कर्मचारी हों। अपनी उपयोगिता कायम रखने तक ही आप किसी नौकरी में टिके रहते हैं। आपकी उपयोगिता ही बतौर कर्मचारी आपको कामयाब बनाती है। अगर आप एक अच्छे और कामयाब कर्मचारी बनना चाहते हैं तो कुछ बिंदुओं पर अमल करें। इनसे आपकी राह आसान हो जाएगी।
समझें अपने काम को
अपने काम और अपनी जिम्मेदारियों को निभाना सीखिए। इससे आपका महत्व बढ़ेगा और लोग आपसे खुश रहेंगे। अपने काम को ठीक से समझ कर ईमानदारी से करें, ताकि कोई आपके काम और काबिलीयत पर शक न करे। जब आप अपने काम को बेहतर तरीके से करेंगे, तभी बॉस और सहकर्मियों की नजरों में आपकी बेहतर छवि बनेगी।
प्रबंध्कीय रवैया
आप चाहे किसी भी पद पर हों, लेकिन आपका रवैया हमेशा प्रबंधकीय होना चाहिए। किसी भी तरह की हीनभावना के साथ अच्छा काम नहीं किया जा सकता। कोशिश करें कि काम उसी तरह हो, जैसा होता आ रहा हो। अगर उसमें सुधार की गुंजाइश लगे तो जरूर सुधार करें।
टाइम मैनेजमेंट
अपने काम को प्राथमिकता दें और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। जब आप दो-तीन लोगों के साथ मिल कर कोई काम करते हैं, तब समय से काम पूरा करने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी हो जाता है, क्योंकि कोई भी काम नियत समय में किया जाए, तभी बेहतर होता है। कई बार एक खास समयावधि के बाद किए गए कार्य का कोई औचित्य ही नहीं रहता।
परिणाम पर रखें नजर
काम करते समय परिणाम की चिंता करें, लेकिन जरूरत से ज्यादा चिंता करना भी ठीक नहीं है। कोशिश करें कि काम सब लोगों के बीच बराबर बंटा हो। इससे परिणाम जल्दी और सकारात्मक रूप में सामने आएगा।
अपना सर्वश्रेष्ठ दें
किसी भी काम को करते समय अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। इसका लाभ आपको भविष्य में अपनी तरक्की के रूप में मिलेगा। कभी भी यह न सोचें कि मेरा सहकर्मी मुझ से कम काम करता है तो मुझे भी उतना ही करना चाहिए। यदि आप अपना बेस्ट देंगे तो आप कंपनी के बेस्ट एम्प्लॉई बनने की तरफ तेजी से कदम बढ़ाएंगे।
खुशी से करें काम
अपने काम को कभी भी बोझ न समझें, बल्कि उसे इस तरह करें, जैसे आप किसी खुशी देने वाले काम में लगे हों। अगर आप काम को बोझ समझेंगे तो बोर होने लगेंगे और ऐसे में आपका मन काम में नहीं लगेगा और इससे निश्चित रूप से काम प्रभावित होगा। आपने गौर किया होगा कि अगर आपका मन प्रसन्न रहता है और आप खुशी-खुशी कोई काम करते हैं तो वह काम ज्यादा जोश और उत्साह के साथ कर पाते हैं और उसका नतीजा भी बेहतर आता है।
काम में करें सहयोग
एक अच्छा कर्मचारी अपनी कामकाजी जिम्मेदारियों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में लेता है, इसलिए हर तरह के काम में अपने साथियों को सहयोग करें। इससे आप सभी के चहेते तो बनेंगे ही, साथ ही आपको हर तरह का काम भी सीखने को मिलेगा।
मैं कर सकता हूं
अपने अंदर हमेशा यह भावना रखें कि मैं कर सकता हूं या कर सकती हूं। इससे आप उन कामों को भी कर पाएंगे, जिन्हें आप मुश्किल समझते आए हैं। इस रवैये को अपना कर आप कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं। ऑफिस में कई बार आपके सामने अचानक कुछ ऐसे काम आ जाते हैं, जिन्हें देख कर आप घबरा जाते हैं और अचानक कह उठते हैं, यह मैं नहीं कर सकता। यह गलत प्रवृत्ति है। ऑफिस में आगे बढ़ने और तरक्की पाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप किसी भी जिम्मेदारी से भागे नहीं। आगे आकर नई जिम्मेदारियों को स्वीकारें और अपने अंदर यह विश्वास जगाएं कि आप कोई भी काम कर सकते हैं। आखिर कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और डर के आगे तो जीत है ही।