अफगानिस्तान का शहर काबुल आज एक बार फिर दो आत्मघाती बम धमाकों से दहल गया। धमाका ऐसी जगह पर तब हुआ जब वहां सैकड़ों लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अभी तक मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है। जबकि बीबीसी के डिजिटल पत्रकारों ने अभी अभी ट्वीट किया है कि काबुल में करीब 50 मृतकों व घायलों को इस्तिकलाल हॉस्पिटल ले जाया गया है।काबुल के देहमजांग सर्किल के पास आज सुबह से सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शकारी शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे। अब से थोड़ी देर पहले वहां भीड़ में मौजूद दो आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक लगाकर उड़ा लिया। इससे वहां मौजूद कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। सोशल मीडिया ट्विटर पर धमाके के जगह की एक वीडियो भी सामने आई है।