नई दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की है। राज्यसभा में मायावती ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल कांशीराम की बात करते हैं वही उनकी विचारधारा के विरोधी भी हैं। गौरतलब है कि पार्टी के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिन था। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सियासी
दल आरक्षण का विरोध कर रहे हैं, दलितों के उत्थान के लिए सरकार उदासीन बनी हुई है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अंबेडकर और कांशीराम की जयंती सियासी फायदे के लिए मनाई जाती है। दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर सवाल उठाते हएु मायावती ने कहा कि ये सभी पार्टियॉं दलितों के लिए कुछ नहीं कर रही हेैैं। उन्होने कहा कि पार्टियॉं सिर्फ वोटबैंक की राजनीति कर रही हैं।