चंडीगढ़: ‘चिट्टा रावण’ संघर्ष के सिलसिले में राज्य सरकार द्वारा लुधियाना के एडीसीपी-चतुर्थ जसविंदर सिंह का तबादला किये जाने के बाद पंजाब कांग्रेस ने शनिवार रात यहां मुख्यमंत्री के आवास के बाहर तीन-दिवसीय अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि 18 अक्तूबर को ‘चिट्ठा रावण’ का पुतला दहन करने के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह कार्यक्रम ऐसे समय होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लुधियाना दौरे पर होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि एडीसीपी का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है।