कांग्रेस के साथ संबंधों में तनाव का संकेत देते हुए राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने 2014 के चुनाव में अपनी पार्टी की हार के लिए सीधे-सीधे कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ा है। इसपर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने का प्रयास है।
पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस डूबी और हमें भी ले डूबी।’ पटेल ने यह बात विदर्भ क्षेत्र के अकोला में राकांपा कार्यकर्ताओं को कल संबोधित करते हुए कही।पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में सिर्फ कांग्रेस की वजह से उसके कार्यकर्ताओं और समर्थकों और राकांपा को भी भुगतना पड़ा है।’ महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पटेल का बयान आया है। कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने राज्य पर 15 साल तक शासन किया।
पटेल ने कहा, ‘घोटाले वास्तव में घोटाले नहीं थे बल्कि कांग्रेस और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे नेताओं की हमें बदनाम करने की साजिश थी।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वो खुद डूब गए, लेकिन हमें भी ले डूबे। लेकिन हम उतने कमजोर नहीं हैं। हम डूबेंगे नहीं, हम जानते हैं कि कैसे तैरा जाता है। हम अपनी शक्ति के साथ वापसी करेंगे और हम साबित करेंगे कि राकांपा किसी से कम नहीं है।’