रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कश्मीर घाटी में आतंकियों से निपट रही सेना की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि गंभीर उकसावे के बावजूद सेना ने अत्यंत संयम बरता। रक्षा मंत्री ने सैन्य बलों से सीमा पर चैकसी बनाए रखने और तैयार रहने को कहा। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन का प्रभावी जवाब देने और जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए भी सैन्य बलों की तारीफ की।
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कश्मीर घाटी में आतंकियों से निपटने में गंभीर उकसावे के बावजूद हमारे सशस्त्र बलों ने अत्यंत संयम दिखाया है।’ पर्रीकर ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऑल इंडिया रेडियो से सशस्त्र बलों को संबोधित किया। उन्होंने पठानकोट एयर बेस पर आतंकी हमले का तगड़ा जवाब देने के लिए भी सैन्य बलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हथियारों से पूरी तरह लैस सीमा पार से आए आतंकियों को वायुसैनिकों और सुरक्षा बलों का साहसिक जवाब राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। साथ ही कहा कि हमारी हथियार प्रणाली और सैन्य साजोसामान को आधुनिक बनाने और अपग्रेड करने की जरूरत है।