एक महीने से ज्यादा समय से तनाव झेल रहे कश्मीर घाटी के हालात पर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. संसद में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. बता दें कि इससे पहले विपक्ष के दबाव के बाद सरकार ने राज्यसभा में कश्मीर पर चर्चा की थी.
चर्चा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घाटी में जो भी चल रहा है, वह पाकिस्तान प्रायोजित है. लेकिन हम पाकिस्तान से अब कश्मीर पर नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर पर ही बात करेंगे. राजनाथ ने चर्चा के बाद कहा कि कश्मीर मुद्दे पर 12 अगस्त को सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे.
राजनाथ सिंह ने साफ किया कि कश्मीरमें लगातार कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. हालांकि अभी वहां हालात सामान्य नहीं है. मगर सरकार पूरी कोशिश कर रही है की स्थिति जल्दी ठीक हो.