बेंगलूरू: 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची 11 अप्रैल यानि बुधवार को जारी कर सकती है। कर्नाटक इकाई के प्रमुख और भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने सोमवार कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा 11 अप्रैल को किये जाने की संभावना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वह 19 अप्रैल को शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार रात अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर की थी।
पत्रकारों से बात करते हुए येदियुरप्पा ने बताया, ‘हमने कल रात 72 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, परसों 65-70 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी जाएगी। उसके बाद शेष उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।’ भाजपा ने रविवार रात अपने जिन 72 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी उसमें येदियुरप्पा, जगदीश शेट्टार और के एस ईश्वरप्पा जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे। ये तीनों क्रमश शिकारीपुरा, हुबली धारवाड़ सेंट्रल और शिवमोगा विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और नतीजे 15 मई को आएंगे। सत्ता पर काबिज कांग्रेस और विपक्षी भाजपा चुनाव जीतने क लिए पूरी जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं। इस बार विधानसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला है लेकिन कई जगहों पर सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच है। कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सत्ता में दोबारा वापसी के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हैं।
भाजपा ने भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में येदियुरप्पा को अपनी तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने 224 में से 150 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर पांच साल बाद फिर से सत्ता में वापसी का लक्ष्य रखा है। कर्नाटक की राजनीति में हमेशा से ही मठों का अच्छा-खासा प्रभाव रहा है, लिहाजा राजनीतिक पार्टियां चुनावी समय में मठों के दर्शन कर वहां के मठाधीशों को अपनी ओर लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।