आज के किशोर और युवा यानी नेक्स्ट-जेन काफी टेक-सेवी हैं। ऐसे में टेक्नोलॉजी को एंज्वॉय करने के साथ-साथ वे अपने होमवर्क, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट आदि को भी ऐप्स के जरिए मैनेज कर सकते हैं। आइए जानें, कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में जो स्टडी के तरीके को और भी स्मार्ट बना सकते हैं… राहुल अपनी फ्रेंड सर्किल में सबसे शार्प माइंडेड है, लेकिन उसके साथ परेशानी यह है कि वह लापरवाह किस्म का है। अपने होमवर्क, असाइनमेंट आदि को मैनेज नहीं कर पाता। इसलिए शार्प माइंडेड होने के बावजूद वह स्कूल में एवरेज स्टूडेंट्स से भी पीछे रह जाता है। हालांकि उसे गैजेट्स में काफी दिलचस्पी रहती है। राहुल जैसे स्टूडेंट्स कुछ एंड्रॉयड ऐप्स की मदद से न सिर्फ स्कूल वर्क को स्मार्ट तरीके से मैनेज कर सकते हैं, बल्कि स्टडी को भी काफी आसान बनाकर अपना परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं।
माई क्लास शेड्यूल आज ऐसे कई सारे ऐप्स हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट अपना क्लास टाइम टेबल, होमवर्क, एग्जाम डेट्स आदि के शेड्यूल को मैनेज कर सकते हैं। माई क्लास शेड्यूल भी एक ऐसा ही ऐप है, जो फ्री होने के साथ-साथ यूजफुल भी है। इसका यूजर इंटरफेस सिंपल है, इसलिए इसे हैंडल करना काफी ईजी है। एक बार सभी इंफॉर्मेशन फीड करने के बाद यह ऐप अपकमिंग क्लासेज, इवेंट्स और होमवर्क के लिए रिमाइंड करता रहता है। इसका कलर कोडेड टाइम टेबल बेहतर है। यहां पर स्टूडेंट्स कोर्सेज, लेसन टाइम, होमवर्क आदि को फीड कर सकते हैं। यह ऐप स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है।
कॉलेज स्टूडेंट्स लेक्चर टाइम में ऑटोमेटिक म्यूट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। माईहोमवर्क स्टूडेंटप्लानर अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नहींहै, तब भी माईहोमवर्क स्टूडेंट प्लानर ऐप यूज कर सकते हैं। इसका यूजर इंटरफेस काफी फ्रेंडली है। इस ऐप की मदद से होमवर्क और असाइनमेंट को आसानी से प्लान कर सकते हैं। एक बार इंफॉर्मेशन फीड करने पर यह ऐप आपको स्कूल-कोचिंग क्लासेज होमवर्क, क्लास शेड्यूल के बारे में रिमाइंड कराने का ऑप्शन देता है। यहां होमवर्क कैलेंडर का यूज भी कर सकते हैं, जिससे डेडलाइन पर होमवर्क करने में मदद मिलेगी। यह ऐप फ्री है।