रियो पैरा ओलिंपिक में दूसरा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है तो वहीं, भाला फेंक भारत के संदीप कांस्य से चूक गए.
ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया. वरुण भाटी ने इसी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर करोड़ों हिंदुस्तानियों को झूमने का मौका दे दिया है. जबकि रजत पदक अमेरिका के सैम ग्रेवी को मिला. उधर, भारत के ही संदीप भाला फेंक कांस्य जीतने से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे.