फिल्मों में किस करने को लेकर इमरान हाशमी बहुत बदनाम हो चुके हैं। इसके लिए उन्हें बहुत पहले ही सीरियल किसर कहकर पुकारा जाने लगा। इन सब चीजों को लेकर उनकी पत्नी परवीन को कैसा लगता होगा? इमरान ने उनको लेकर एक बहुत ही मजेदार राज खोला है।
इमरान ने कहा इसमें तो कोई दो राय नहीं कि कोई भी पत्नी इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं करेगी। मगर इमरान का केस थोड़ा अलग है।
फिल्मों में किस करना उनके प्रोफेशन का हिस्सा है और यह बात उनकी पत्नी भी लगता है अच्छे से समझ चुकी हैं। हालांकि वो अब भी फिल्मों में किस करने को लेकर इमरान से नाराज होती हैं, मगर दोनों ने इसको लेकर एक डील कर लिया है और इसका ही खुलासा इमरान ने किया है।
इमरान की किताब द किस ऑफ लाइफ की लॉन्चिंग पर जब किसिंग सीन पर उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो अब भी नाराज होती हैं। हालांकि अब उतना तेज से नहीं मारतीं। पहले एक बैग का इस्तेमाल करती थीं, अब सिर्फ हाथ से। वो इतने सालों में शांत हो गई हैं। वहीं, जब इमरान से यह पूछा गया कि क्या वो पत्नी को शांत करने के लिए महंगी ज्वैलरी खरीदते हैं तो उन्होंने कहा, हमेशा उनके लिए बैग खरीदता हूं, हर किस, हर फिल्म के लिए। उनका बैग से भरा पूरा एक कबर्ड है।